चनावे में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की मांग को विधायक ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज. बरौली के विधायक एवं जदयू के सचेतक मंजीत कुमार सिंह ने चनावे में कृषि महाविद्यालय की स्थापना को लेकर सूबे के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
गोपालगंज. बरौली के विधायक एवं जदयू के सचेतक मंजीत कुमार सिंह ने चनावे में कृषि महाविद्यालय की स्थापना को लेकर सूबे के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि सारण और चंपारण प्रमंडल में अब तक एक भी कृषि महाविद्यालय स्थापित नहीं है, जिससे कृषि विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ज्ञापन में विधायक ने उल्लेख किया कि चनावे में 25 एकड़ भूमि पहले से ही कृषि विभाग द्वारा अधिग्रहित है, जहां कृषि महाविद्यालय की स्थापना आसानी से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में केवल पांच कृषि महाविद्यालय संचालित हैं, जिनमें बीएससी ऑनर्स कृषि में प्रति वर्ष सीमित संख्या में ही नामांकन होता है. कुल सीटें कम होने के कारण बड़ी संख्या में योग्य छात्र प्रवेश से वंचित रह जाते हैं. विधायक ने बताया कि कृषि मंत्री ने मांग को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक पहल का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि विभाग की एक टीम चनावे स्थित प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करेगी और कृषि महाविद्यालय स्थापना की दिशा में आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
