बैकुंठपुर में बच्चों के विवाद में मारपीट, महिला घायल

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By MANISH RAJ | January 14, 2026 6:00 PM

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला के परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला शंकरपुर गांव के निवासी महबूब मियां की पत्नी शायदा बेगम बतायी गयी है. परिजनों के अनुसार, बच्चों के आपसी झगड़े के दौरान मामला बढ़ गया और इसी दौरान इमाम सांईं की पत्नी मुस्कान सांईं के द्वारा शायदा बेगम के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आयीं, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर बतायी है और उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने बताया गया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन मिलने के बाद दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है