अपराध पर लगाम के लिए पुलिस चला रही गश्ती अभियान

गोपालगंज. एसपी के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से दिन और रात दोनों समय सघन गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

By MANISH RAJ | January 14, 2026 7:34 PM

गोपालगंज. एसपी के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से दिन और रात दोनों समय सघन गश्ती एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज के स्पष्ट निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती के दौरान बैंक, एटीएम, बाजार, प्रमुख चौराहों एवं सघन वाहन चेकिंग की जा रही है. देर रात तक पुलिस बल सड़कों पर तैनात रहकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच कर रहा है, ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. वहीं, दिवा गश्ती के तहत भी पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है. दिन के समय विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, बाजार, ज्वेलरी शॉप, एटीएम तथा वाहनों की नियमित जांच की जा रही है. इस दौरान बिना कागजात के चल रहे वाहनों, संदिग्ध गतिविधियों और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गश्ती का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम करना और अपराधियों में भय का माहौल बनाना है. पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें. पुलिस का यह दिन रात का गश्ती अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है