आपसी भाईचारे, सहयोग व समरसता का भी संदेश देता है मकर संक्रांति का पर्व : राकेश

गोपालगंज. बिहार राज्य प्रारंभिक प्रधान शिक्षक संघ की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिक्षक मिलन समारोह सह दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 14, 2026 6:07 PM

गोपालगंज. बिहार राज्य प्रारंभिक प्रधान शिक्षक संघ की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिक्षक मिलन समारोह सह दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बड़ी संख्या में प्रधान शिक्षकों की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ गयभ्. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता राकेश भारती ने मकर संक्रांति पर्व के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि आपसी भाईचारे, सहयोग और समरसता का संदेश भी देता है. ऐसे आयोजन शिक्षकों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने के साथ-साथ संगठन की एकजुटता को भी सुदृढ़ करते हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का आनंद लिया. आयोजन में अमृतेश आशुतोष, शिव कुमार द्विवेदी, अभिषेक नंदन, अमित पांडेय, कुंदन चतुर्वेदी, पिंटू कुमार पासवान, नवनीत कुमार, वीरेंद्र चौधरी, बसंत कुमार सिंह, मनीष कुमार, श्वेता गुप्ता, प्रियंका पांडेय और भावना गुप्ता सहित कई प्रधान शिक्षक शामिल हुए. पूरे कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण, अनुशासित और उत्साह से भरा रहा. शिक्षकों ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है