जंगलिया में बच्चों के आपसी विवाद में मारपीट में सात लोग घायल

गोपालगंज. जंगलिया वार्ड नंबर 18 में बुधवार को बच्चों के आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष से तबरेज आलम, इरशाद अली, नौशाद अली ,अंसार अली और फूल साहिमा खातून घायल हुए हैं.

By MANISH RAJ | January 14, 2026 6:34 PM

गोपालगंज. जंगलिया वार्ड नंबर 18 में बुधवार को बच्चों के आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक पक्ष से तबरेज आलम, इरशाद अली, नौशाद अली ,अंसार अली और फूल साहिमा खातून घायल हुए हैं. वहीं, दूसरे पक्ष से घायल अनमोल पीट, असलम अली और अली बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार बच्चों के मामूली झगड़े से शुरू हुई, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पक्ष आमने सामने आ गये और मारपीट शुरू हो गयी. इस झड़प में कुल सात लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. स्थानीय लोग इस घटना से डर और चिंता व्यक्त कर रहे हैं और बच्चों तथा परिवारों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है