मांझा के पिपरा पुल से युवक गायब, चार दिन बाद भी नहीं मिला सुराग
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा पुल से रहस्यमय ढंग से एक युवक लापता हो गया है. चार दिन बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं मिल पाया है.
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा पुल से रहस्यमय ढंग से एक युवक लापता हो गया है. चार दिन बाद भी लापता युवक का सुराग नहीं मिल पाया है. लापता युवक महताब आलम है. जानकारी के अनुसार, महताब आलम आवश्यक सामान खरीदकर घर लौट रहा था, लेकिन रास्ते में अचानक गायब हो गया. घर देर तक नहीं पहुंचने पर परिजन और रिश्तेदार उसकी खोज में जुट गये. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. स्वजनों की सूचना पर मांझा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल युवक का मोबाइल बंद है और उसके ठोस सुराग नहीं मिले हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और खोजबीन जारी है. इस घटना को लेकर राजद के पूर्व प्रत्याशी और जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने मांझा थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह से मुलाकात कर युवक का जल्द पता लगाने की मांग की है. इस घटना ने क्षेत्रवासियों में चिंता बढ़ा दी है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन युवक की खोज में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
