Gopalganj News : 10 करोड़ की राशि से होगा कमला राय कॉलेज का विकास, पीएम उषा के लिए हुआ चयन
Gopalganj News : शहर के कमला राय कॉलेज की आधारभूत संरचना के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि से नयी तीन मंजिली बिल्डिंग, हॉल, मॉडर्न लाइब्रेरी आदि का निर्माण होगा.
गोपालगंज. शहर के कमला राय कॉलेज की आधारभूत संरचना के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस राशि से नयी तीन मंजिली बिल्डिंग, हॉल, मॉडर्न लाइब्रेरी आदि का निर्माण होगा. प्रधानमंत्री उच्च शिक्षा अभियान (पीएम उषा) योजना के लिए इस कॉलेज का चयन किया गया है. इस योजना के 10 करोड़ रुपये के अनुदान की स्वीकृति मिल गयी है.
इंजीनियरों की टीम ने किया स्थल निरीक्षण
चयन के बाद इंजीनियरों की टीम स्थल निरीक्षण के लिए पहुंची. भवन निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया. जल्द ही नये भवन का निर्माण शुरू हो जायेगा. इस भवन का निर्माण हो जाने से नये सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को और सुविधाएं मिलेंगी. प्राचार्य प्रो. एके पांडेय ने बताया कि पीएम उषा के लिए कॉलेज का चयन होने से यहां के कॉलेज परिवार तथा छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है. सुविधाएं बढ़ने से शैक्षणिक व्यवस्था में भी सकारात्मक बदलाव होगा.
बिल्डिंग के प्रत्येक फ्लोर पर अलग-अलग व्यवस्था
तीन मंजिली बिल्डिंग के प्रत्येक फ्लोर पर अलग- अलग व्यवस्थाएं होंगी. तीनों फ्लोर पर तीन-तीन बड़े क्लास रूम होंगे. एक क्लास रूम में 64 छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा प्रथम तल पर शिक्षकों के लिए विशेष कमरा रहेगा. दूसरे तल पर सेमिनार हॉल तथा तीसरे पर स्पेशल लाइब्रेरी होगी. प्रत्येक तल पर कमरों के बीचाेबीच एक- एक हॉल होगा.हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज तथा सीवान के डीएवी कॉलेज का भी हुआ चयन
पीएम उषा के लिए इससे पूर्व भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों का चयन किया गया है. इनमें हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज तथा पड़ोसी जिले सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज भी शामिल हैं. इन दाेनों कॉलेज को पांच-पांच करोड़ के अनुदान की स्वीकृति मिली है. बता दें कि गोपालगंज के छात्र- छात्राएं भी पीजी के पढ़ाई के लिए सीवान के डीएवी पीजी कॉलेज में नामांकन लेते हैं. क्योंकि गोपालगंज के एकमात्र कमला राय कॉलेज में गणित और पॉलिटिकल साइंस से पीजी की पढ़ाई होती है.क्या कहते हैं प्राचार्य
पीएम उषा के लिए कॉलेज का चयन हुआ है. यहां आधारभूत संरचना के विकास के लिए 10 करोड़ की राशि मिलेगी. नये भवन के निर्माण के लिए इंजिनियरों की टीम ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होना है. इससे छात्र-छात्राओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.प्रो. डाॅ एके पांडेय, प्राचार्य, कमला राय कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
