Gopalganj News : कृषि मेले में बतरदेह के किसान लालू यादव को कोहड़ा के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
Gopalganj News : जिला कृषि कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हो गया. मेले में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया.
गोपालगंज. जिला कृषि कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय किसान मेला-सह-फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हो गया. मेले में बेहतर करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. प्रदर्शनी में प्रदर्शित सामग्री का मूल्यांकन समिति द्वारा मूल्यांकन कर मेले के बाद चयनित कृषकों को उनके उत्कृष्ट उत्पाद/प्रादर्श के लिए आत्मा की ओर से पुरस्कृत किया गया.
प्रथम पुरस्कार के रूप में मिले तीन हजार रुपये
कोहड़ा के लिए प्रथम पुरस्कार बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव के किसान लालु कुमार यादव को प्रथम पुरस्कार में तीन हजार रुपये मिले. वहीं पपीता के लिए द्वितीय पुरस्कार कटेया के करकटहा गांव के गिरि गोड को दो हजार रुपये व बरौली प्रखंड के कोटवां गांव के ब्रजेश कुमार वर्मा को तीसरा सम्मान फूलगोभी के लिए एक हजार का मिला. साथ ही उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, डीएओ ललन कुमार सुमन के द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र दिया. इसके अलावा अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
आकर्षक रही फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी
किसान मेले में कृषि एवं संबद्ध विभाग से संबंधित कुल 45 स्टॉल की निःशुल्क व्यवस्था आत्मा की ओर से की गयी. साथ ही फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी के लिए अलग से स्टॉल की व्यवस्था की गयी थी. इसमें इस जिले के कृषकों द्वारा अपने खेतों में उत्पादित उत्कृष्ट प्रादर्श को प्रदर्शित किया गया है. कृषि यंत्र विक्रेताओं के द्वार स्टॉल लगाकर कृषि विभाग, गोपालगंज द्वारा जारी परमिट के अनुसार कृषि यंत्रों की बिक्री की गयी.
किसानों को दी गयी वैज्ञानिक खेती की जानकारी
इस मेले में प्रत्येक प्रखंड से कृषकों को भाग दिलाया गया तथा कृषकों को प्रशिक्षित भी किया गया. कला जत्था की टीम के द्वारा पराली प्रबंधन एवं जल संचयन आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया. मेले में समेकित कृषि प्रणाली का जीवंत प्रदर्शन किया गया एवं थर्मोकोल मॉडल के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गयी. मेले में अपेक्षित भीड़ नहीं रही. किसानों के लिए लगायी गयीं अधिकतर कुर्सियां समापन के दौरान खाली रह गयीं.
मेले को सफल बनाने में इन अधिकारियों की रही भूमिका
मेले में आत्मा की सहायक निदेशक प्रियंका कुमारी, कृषि अभियंत्रण सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र-सह-उप परियोजना निदेशक राजू कुमार गुप्ता, सहायक निदेशक उद्यान आकाश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, भूदेव राणा, यशु हथुआ के साथ प्रशिक्षु तीन सहायक निदेशक एवं 19 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों की भूमिका प्रमुख रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
