Gopalganj News : धरोहर संरक्षण को लेकर निकली जागरूकता यात्रा
Gopalganj News : रविवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पुरातत्व निदेशालय के तत्वावधान में छपरा संग्रहालय, छपरा द्वारा डुमरिया में अवस्थित राजकीय संरक्षित स्मारक शिव मंदिर पर धरोहर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. रविवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पुरातत्व निदेशालय के तत्वावधान में छपरा संग्रहालय, छपरा द्वारा डुमरिया में अवस्थित राजकीय संरक्षित स्मारक शिव मंदिर पर धरोहर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ धरोहर जागरूकता यात्रा के साथ किया गया. इसमें स्थानीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया पश्चिम के विद्यार्थी, शिक्षक तथा संग्रहालय कर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारत की विपुल धरोहरों से परिचित कराने के उद्देश्य से छपरा संग्रहालय के द्वारा बिहार तथा भारत के महत्वपूर्ण स्मारकों की छायाचित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
छाया चित्र में कई स्मारकों को किया प्रदर्शित
छायाचित्र प्रदर्शनी में वैशाली स्तूप, बराबर एवं नागार्जुन की गुफाएं, केसरिया एवं नंदनगढ़ स्तूप, शेरशाह सूरी का मकबरा, नालंदा, राजगीर, बोधगया, ताजमहल, आगरा का किला, कोणार्क का सूर्य मंदिर, महाबलीपुरम के रथ मंदिर, राजस्थान के किलों, अजंता, एलोरा, नासिक आदि की शैलोत्खानित गुफाओं, उड़ीसा, तेलंगाना, कर्नाटक के स्मारकों आदि के चित्रों को प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम के अगले चरण में संग्रहालय अध्यक्ष डॉ विमल तिवारी ने धरोहर जागरूकता कार्यक्रम की आवश्यकता तथा इसके उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया तथा अपनी धरोहरों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने में सहयोग करने की अपील भी की.
शिक्षकों को स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित
इस अवसर पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थियों से बिहार एवं भारत की विरासत एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये तथा उन्हें पुरस्कृत किया गया. शिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मो. शफी आलम, सहायक शिक्षक अनुपमा कुमारी, पुष्पा बेन, उमाशंकर प्रसाद, मनोज कुमार मांझी, रीना कुमारी, मीना कुमारी, विवेक कुमार मौर्य, अंजू सोलंकी, क्षमा द्विवेदी, पुष्पेंद्र सिंह, स्थानीय जनमानस, पटना विश्वविद्यालय के अमित कुमार, सुष्मिता भारद्वाज सहित संग्रहालय कर्मी रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
