Gopalganj News : विजयीपुर-पगरा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइकसवार की गयी जान

Gopalganj News : विजयीपुर-पगरा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना ग्रसित क्षेत्र के रुप में चर्चित महुअवां मोड़ पर मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By GURUDUTT NATH | April 30, 2025 10:04 PM

विजयीपुर. विजयीपुर-पगरा मुख्य मार्ग पर दुर्घटना ग्रसित क्षेत्र के रुप में चर्चित महुअवां मोड़ पर मंगलवार की रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वाहनचालक मौके से हुआ फरार

उधर, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के कोरेयां गांव निवासी 36 वर्षीय सुदामा गुप्ता के रूप में हुई है. वह अपने पिता रमेश गुप्ता का मंझला पुत्र था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. घटना मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने तेज रफ्तार से आकर सुदामा की बाइक को टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए फरार हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुदामा का सिर बुरी तरह कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही विजयीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं.

मां से हुई थी अंतिम बात

मंगलवार की रात हुई दुर्घटना से लगभग आधा घंटा पहले मृतक सुदामा ने अपनी मां लीलावती देवी से फोन पर बातचीत करते हुए कहा था कि वह आधा घंटा में घर पहुंच जायेगा. मां को क्या पता था कि अब उसका बेटा कभी घर नहीं लौटेगा, बल्कि उसका शव पहुंचेगा.

परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

सुदामा अपने माता-पिता, पत्नी लीला देवी और तीन छोटे बच्चों के साथ रहता था. परिवार पूरी तरह से सुदामा की कमाई पर निर्भर था. अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मृतक के बच्चे – 9 वर्षीय आकाश, 6 वर्षीय अनूप और 5 वर्षीया अंजलि – बेसुध होकर रो रहे हैं. गांव के लोग परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं, लेकिन मातम का माहौल छाया हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है