कस्तूरबा गांधी में बच्चियों को मिल रही हैं सभी मुफ्त सुविधाएं, नाम लिखाकर पढ़ाएं बेटियों को

एक तरफ जहां पछिया हवा के थपेड़ों से क्षेत्र में अगलगी की घटना बढ़ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के विद्यालयों में आग लगने की आपात स्थिति से बचाव का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 7, 2025 6:27 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा के परिसर में सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन अभियान शुरू किया गया है. अभियान के तहत आठवीं कक्षा पास छात्राओं काे नामांकन लेने के लिए ग्रामीण स्तर पर अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है. सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन सोनी कुमारी एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. अभियान के तहत सिरसा, बिजुलपुर, मानपुर, सर्वोदय टोला, शंकरपुर, सेरहापुर, महुआ सहित अन्य गांवों में डोर-टू-डोर अभिभावकों से संपर्क किया गया. इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सरकारी स्तर पर मिलने वाली सुविधा एवं पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया गया. जागरूकता अभियान में शामिल शिक्षकों ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आठवीं कक्षा पास छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. यहां नामांकन के लिए 100 छात्राओं की सीटें स्वीकृत हैं. छात्राओं को सरकारी तौर पर पढ़ाई-लिखाई के अलावज्ञ सिलाई-बुनाई, पेंटिंग, चित्रकला, खेलकूद, मार्शल आर्ट सहित अन्य गतिविधियों से संबंधित नि:शुल्क हुनर सिखाया जाता है. साथ ही नौवीं कक्षा के सिलेबस के साथ व्यावहारिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है