कुचायकोट. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के भरथियां गांव में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज ध्वनि में गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में असामाजिक तत्वों ने तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी. इस घटना में गांव के मंजेश तिवारी, रितेश तिवारी और राकेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, मूर्ति विसर्जन को लेकर गांव में जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस जब पीड़ितों के दरवाजे के पास पहुंचा, तो साउंड सिस्टम से तेज आवाज में गीत बजाया जा रहा था. आरोप है कि साउंड वाली ट्रॉली को पीड़ित के बगीचे में ले जाकर और तेज आवाज में गीत बजाने लगे. इस पर गांव के कुछ लोगों ने साउंड कम करने का आग्रह किया, जिससे विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते असामाजिक तत्वों ने पीड़ितों के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. पीड़ितों का आरोप है कि मना करने पर जानबूझकर हमला किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार ने बताया कि घटना पुरानी आपसी रंजिश से जुड़ी है और फिलहाल स्थिति सामान्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
