आसमान से बरसने लगी आग, झुलसा तन-मन
सोमवार को फिर बिगड़ सकता है मौसम... गोपालगंज : आसमान से आग बरसने लगी है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शरीर झुलसा देनेवाली गरमी से सभी परेशान हैं. शनिवार को पूरा शहर लूट की चपेट में रहा. लाेग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले. उधर, पूर्वी हवा के मंद पड़ने से […]
सोमवार को फिर बिगड़ सकता है मौसम
गोपालगंज : आसमान से आग बरसने लगी है. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. शरीर झुलसा देनेवाली गरमी से सभी परेशान हैं. शनिवार को पूरा शहर लूट की चपेट में रहा. लाेग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले. उधर, पूर्वी हवा के मंद पड़ने से ऊमस से लोग परेशान दिखे. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं रात का तापमान एक डिग्री बढ़ कर 28.8 पर पहुंचा. आर्द्रता घट कर 45.3 पर हो गयी.
पूर्वी हवा 6 किमी प्रति घंटा पर आ गयी. तापमान में बदलाव को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी अचरज में हैं. पशु-पक्षी भी व्याकुल हो उठे हैं. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो ऊमस लोगों को तंग करेगा. मौसम फिर से रौ में आ गया है. अधिकतम तापमान 42 से 43 तथा न्यूनतम तापमान 28 से 29 के बीच बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का एक बार फिर असर होने पर सोमवार को फिर हवा के साथ बारिश के आसार बन सकते हैं. बीच में बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी.
