पूर्व के विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, तीन नामजद

मांझा. थाना क्षेत्र के माघी मुगराहा गांव में पूर्व विवाद को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला सामने आया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 16, 2026 6:17 PM

मांझा. थाना क्षेत्र के माघी मुगराहा गांव में पूर्व विवाद को लेकर एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामजी सहनी अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे. इसी दौरान पूर्व की रंजिश को लेकर गांव के ही मुख्तार सहनी सहित कुछ लोग वहां पहुंचे और अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में रामजी सहनी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्वजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर मांझा थाने में मुख्तार सहनी, संदीप कुमार और कांति देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है तथा पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है