दहीभाता बाजार में मारपीट के मामले में 10 पर प्राथमिकी, तीन गिरफ्तार

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में राजद नेता के आवेदन पर 10 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 16, 2026 6:52 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में राजद नेता के आवेदन पर 10 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना में राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक यादव सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. घायल अशोक यादव ने अपने आवेदन में बताया कि वह घटना के समय अपनी दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान बाइक से पहुंचे लगभग एक दर्जन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपितों ने रॉड और फाइटर से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे लोगों को देख कई आरोपित फरार हो गये, वहीं कुछ को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. राजद नेता ने आरोप लगाया कि आरोपित बाजार के व्यवसायियों से रंगदारी मांग रहे थे, जिसका वह विरोध कर रहे थे. इसी कारण हमला किया गया. मामले में आसिफ अली, वारिस अली, हुसैन अली, आबिद सैफी, आजम अली सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है