उचकागांव के इलाके में आठ घंटे तक बत्ती रही गुल, लोग परेशान

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों के साथ-साथ आसपास के इलाके में लगभग आठ घंटे तक बत्ती गुल रही.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 16, 2026 6:49 PM

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों के साथ-साथ आसपास के इलाके में लगभग आठ घंटे तक बत्ती गुल रही. इसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र में परसौनी खास, नवादा परसौनी, नवादा परसौनी, सांखे खास, त्रिलोकपुर सहित अधिकतर पंचायतों के साथ साथ फुलवरिया प्रखंड की भी विभिन्न पंचायतों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी. कुछ देर तक लोगों को यह कटौती सामान्य लगा. लेकिन बाद में बिजली करीब आठ घंटे तक नहीं आयी. इसके बाद लोगों ने अपने आस-पास पूछताछ शुरू की. बिजली विभाग की ओर से पहले इसको लेकर कोई सूचना नहीं दी गयी थी, इस कारण बिजली उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. हालांकि देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है