प्रस्तावित बाइपास हाइवे के लिए भू-अर्जन प्रक्रिया तेज

मांझा. प्रखंड के दानापुर एनएच-27 से तुरकहां एनएच-531 तक प्रस्तावित बाइपास हाइवे निर्माण को लेकर भू-अर्जन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 16, 2026 7:05 PM

मांझा. प्रखंड के दानापुर एनएच-27 से तुरकहां एनएच-531 तक प्रस्तावित बाइपास हाइवे निर्माण को लेकर भू-अर्जन की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भू-अर्जन विभाग की टीम के साथ स्थानीय अंचल कार्यालय के कर्मियों ने संबंधित भूस्वामियों का फोटो लिया. सीओ मुन्ना कुमार ने बताया कि जिन किसानों और भूस्वामियों की भूमि बाइपास हाइवे के दायरे में आ रही है, उनका फोटो पहचान प्रमाण के रूप में लिया जा रहा है. इसका उद्देश्य अभिलेख सत्यापन और मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना है, ताकि वितरण के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न हो. उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद भूस्वामियों को नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा. बाइपास हाइवे के निर्माण से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम होने के साथ-साथ विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है