थावे-छपरा खंड पर चलीं 80 किमी की रफ्तार से ट्रेनें

निर्धारित समय से चली ट्रेन, स्टेशनों पर उमड़े यात्री... थावे/बैकुंठपुर : छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया. इस रेलखंड पर 80 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ने लगीं. नियत समय से जब पहली पैसेंजर ट्रेन चली, तो रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब आठ वर्ष बाद यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:47 AM

निर्धारित समय से चली ट्रेन, स्टेशनों पर उमड़े यात्री

थावे/बैकुंठपुर : छपरा-थावे रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया. इस रेलखंड पर 80 किमी की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ने लगीं. नियत समय से जब पहली पैसेंजर ट्रेन चली, तो रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब आठ वर्ष बाद यह पहला मौका था, जब इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही है. थावे से बैंकुंठपुर, सिधवलिया, राजापट्टी जैसे सुदूर ग्रामीण इलाकों की तरफ जानेवाले लोगों के लिए यह ट्रेन किसी वरदान से कम नहीं है.
पहला मौका था थावे स्टेशन पर छपरा के रूट के यात्री नजर आये. ट्रेन के आते ही उनका चेहरा खिल उठा. दरअसल कप्तानगंज से आनेवाली ट्रेनों से बैकुंठपुर की ओर जाने के लिए घंटों इंतजार के बाद उनको गन्तव्य तक जाने की ट्रेन मिल रही है. यात्रियों का कहना है कि इस रूट पर अभी छह जोड़ी ट्रेनों की जरूरत है.
पहले 20 किमी प्रति घंटे चलतीं थी ट्रेनें : इस रेलखंड पर वर्ष 2009 में जब छोटी लाइन की ट्रेन सिधवलिया स्टेशन के होम सिगनल के पास पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. उसके बाद यहां 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च, 2015 तक किया गया था. अब इस रेलखंड पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ने लगी हैं. इससे कम समय में ही यात्री अपनी यात्रा को पूरा कर रहे हैं.
रेल टिकट लेने के लिए उमड़ी भीड़
रेल प्रशासन के आदेश पर टिकट काउंटर खुला तो छपरा, गोपालगंज, थावे, मढ़ौरा, सिधवलिया, मशरक, कप्तानगंज आदि स्टेशनों का टिकट कटाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिघवा दुबौली के स्टेशन अधीक्षक सिकंदर प्रसाद ने बताया कि पहले दिन करीब पांच हजार रुपये के टिकट यात्रियों ने खरीदे. दिल्ली, कोलकाता, पंजाब की ओर जानेवाले लोगों ने भी थावे व छपरा स्टेशन तक की यात्रा इसी ट्रेन से की.