चिटफंड कंपनी ने की 6.50 लाख की ठगी

भोरे : यूपी की एक चिटफंड कंपनी ने बिहार में आधा दर्जन लोगों से 6.50 लाख की ठगी कर ली. काफी हुज्जत के बाद भी जब पैसे वापस नहीं किये गये, तो पीड़ित ने थाने में कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यूपी के सलेमपुर में सर्वेश कुमार मिश्र ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 6:35 AM

भोरे : यूपी की एक चिटफंड कंपनी ने बिहार में आधा दर्जन लोगों से 6.50 लाख की ठगी कर ली. काफी हुज्जत के बाद भी जब पैसे वापस नहीं किये गये, तो पीड़ित ने थाने में कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. यूपी के सलेमपुर में सर्वेश कुमार मिश्र ने एक मिशन इंफराटेक नाम की कंपनी खोली, जिसमें कम समय में धन को दो गुना करने की बात कही गयी.

कंपनी के कर्मी बनियाछापर गांव निवासी राजनारायण शर्मा और राजकिशोर शर्मा ने सिसई गांव के अरुण मिश्रा से संपर्क किया और कंपनी की स्कीम के बारे में बताया. अरुण मिश्रा ने अपने संबंधी कुलदीप मिश्रा के नाम 1.12 लाख रुपये जमा करवा दिये. इसके अलावा उसी गावं की चंद्रावती देवी ने दो लाख, राकेश राय ने 12 हजार, विनोद कुमार ने 60 हजार रुपये और विंदा देवी ने 40 हजार रुपये जमा कर दिये. इसके बदले कंपनी ने एक बांड पेपर दिया. बाद में कंपनी ने अपना नाम बदल कर एकमिशन इंफ्राटावर कर लिया और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. इस मामले में अरुण मिश्रा ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.