एक ही परिवार के पांच लोगों को चाकू मारा

नगर थाने के हजियापुर में बच्चों के विवाद में दिया घटना को अंजाम... सदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भरती गोपालगंज : बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:38 PM

नगर थाने के हजियापुर में बच्चों के विवाद में दिया घटना को अंजाम

सदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भरती
गोपालगंज : बच्चों के बीच हुए विवाद में पड़ोसियों ने मां-बेटी सहित एक ही परिवार के पांच लोगों को चाकू मार कर घायल कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोहल्ले की है. घायल महिला और उसके बेटों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हजियापुर मोहल्ले के वार्ड 27 में गुरुवार की देर शाम मनोज मांझी की सात वर्षीया पुत्री स्नेहा कुमारी और पड़ोस के बच्चों के बीच चापाकल के पास गंदा फैलाने को लेकर विवाद हुआ था. बच्चों के इस विवाद की मनोज मांझी ने पड़ोसियों से शिकायत की. इस पर पड़ोस के युवकों ने मनोज मांझी,
इनकी पत्नी सरिता देवी, पुत्री रौशनी कुमारी, स्नेहा कुमारी तथा पुत्र रवि किशन को चाकू मार कर घायल कर दिया. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने पीड़ित परिजनों का फर्द बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.