बैकुंठपुर में वारदात को अंजाम दे रहे पांच डकैत गिरफ्तार

चोरी की चार बाइकों समेत नौ मोबाइल भी पुलिस ने किये हैं बरामद गोपालगंज : छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले में डकैती, लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार बाइक समेत नौ मोबाइल बरामद किये गये है. बैकुंठपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:38 AM
चोरी की चार बाइकों समेत नौ मोबाइल भी पुलिस ने किये हैं बरामद
गोपालगंज : छपरा, सीवान व गोपालगंज जिले में डकैती, लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार बाइक समेत नौ मोबाइल बरामद किये गये है. बैकुंठपुर के इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टास्क फोर्स की टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी छपरा के मशरख, पानापुर, सीवान जिले के जामो के अलावे बैकुंठपुर थाना कांड के आरोपित हैं. ये सभी अपराधी डकैती के अलावे लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधियों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के धर्मवारी गांव के बिट्टू कुमार, सिरसा सर्वोदय टोला के प्रिंस कुमार, सिरसा सिढ़ा गांव के बलीराम, दीघवा गांव के सोनू कुमार तथा कतालपुर गांव के अखिलेश कुमार शामिल हैं. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आठ फरवरी को ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस की कार्रवाई में सिधवलिया, महम्मदपुर थाने की टीम भी शामिल थी.