25 हजार आम से खास लोग हुए शामिल

थावे : मानव शृंखला कार्यक्रम में 25 हजार लोगों ने भाग लिया. लछवार जिन बाबा से लेकर चौराव छठ घाट तक शराबबंदी का नारा गूंजता रहा. इस लंबी शृंखला में आम से लेकर खास तक सभी लोग शामिल थे. कार्यक्रम में सरकारी और गैर सरकारी सभी विद्यालयों के छात्र, जविप्र दुकानदार, तालिमी मरकज, मनरेगा, जीविका, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 11:39 PM

थावे : मानव शृंखला कार्यक्रम में 25 हजार लोगों ने भाग लिया. लछवार जिन बाबा से लेकर चौराव छठ घाट तक शराबबंदी का नारा गूंजता रहा. इस लंबी शृंखला में आम से लेकर खास तक सभी लोग शामिल थे. कार्यक्रम में सरकारी और गैर सरकारी सभी विद्यालयों के छात्र, जविप्र दुकानदार, तालिमी मरकज, मनरेगा, जीविका, आशा, किसान सलाहकार, इंदिरा अवास सहायक सहित आम लोगों ने भागीदारी निभायी. मौके पर बीडीओ मीनु कुमारी,

प्रमुख सोनाली कुमारी, सीओ अनिल भूषण, पूर्व प्रमुख उद्धव प्रसाद, बीइओ अरुण कुमार ठाकुर, पीओ करण कुमार, एमओ मजहरूल हक, बीसीओ कुमार कुंदन, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, महिला थाना प्रभारी सरिता कुमारी, मुखिया उमेश यादव, एजाजुल हक, नुरूल हसन, मुजीबुल हक, मो कुरैश, जयराम सिंह, ओमप्रकाश राय लगे रहे.

कहीं सिंघा गूंजा, तो कहीं डागा की आवाज
बरौली. मानव शृंखला कार्यक्रम को लेकर लोगों का जुनून परवान पर था. बड़े-बड़े बैनर और तख्तियां लिये छात्र जहां शराबबंदी को लेकर नारे बुलंद कर रहे थे, वहीं गूंजती सिंघा और डागा की आवाज कार्यक्रम को बुलंदी दे रही थी.