पूरी रात गांव से शहर तक रहा जश्न का माहौल
गोपालगंज : वर्ष 2016 की विदाई का जश्न शनिवार को सूर्य ढलने के साथ ही शुरू हो गया. जैसे जैसे रात जवां होती गयी, जश्न का सुरूर बढता गया. घड़ी की सूई 12 पर जाते ही गांव से शहर तक सभी बोल उठे हैप्पी न्यू इयर, वेलकम 2017. शहर की सड़कें हो या गांव […]
गोपालगंज : वर्ष 2016 की विदाई का जश्न शनिवार को सूर्य ढलने के साथ ही शुरू हो गया. जैसे जैसे रात जवां होती गयी, जश्न का सुरूर बढता गया. घड़ी की सूई 12 पर जाते ही गांव से शहर तक सभी बोल उठे हैप्पी न्यू इयर, वेलकम 2017. शहर की सड़कें हो या गांव का गलियारा हर तरफ युवाओं की टोली एक वर्ष के बीते खट्टे-मीठे अनुभवों को भुला कर थिरकती रही. तारीख अनुभवों को भूल कर लोग पुराने वर्ष को विदा करने मे लगे रहे. 12 बजने के पहले मस्ती के रंग में जहां बाय-बाय होता रहा. वहीं आगत के स्वागत के लिए महफिलें भी सजती रहीं. कहीं डीजे बजे, तो कहीं पटाखे फूटे, तो कहीं फूलझड़ियां जला कर लोगों ने आगत वर्ष का स्वागत किया.
वहीं, कई ऐसे भी थे जो टीवी के साथ चिपक कर रंगारंग कार्यक्रम देखते रहे. यूं कहा जाये तो विदाई के साथ-साथ आगत के स्वागत में सभी न सिर्फ जगे रहे, बल्कि स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. थिरकते युवा रविवार को वर्ष के पहले दिन पिकनिक का भी प्रोग्राम बनाते रहे.
