दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आसपास रहने वाले 88 लोगों की तलाश बनी चुनौती

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के जमातियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश का टेंशन बढ़ा दिया है. संक्रमण के इस तरह से बढ़ते मामले को लेकर निजामुद्दीन मरकज के आसपास रहने वाले लोगों की तलाश भी की जा रही है.

By Prabhat Khabar | April 6, 2020 7:54 AM

गोपालगंज. दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के जमातियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश का टेंशन बढ़ा दिया है. संक्रमण के इस तरह से बढ़ते मामले को लेकर निजामुद्दीन मरकज के आसपास रहने वाले लोगों की तलाश भी की जा रही है. भारत सरकार ने सेलुलर टावर से ऐसे लोगों के नाम, पता व अन्य जानकारी ली है, जो निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम के दौरान अगल-बगल की जगहों पर रहे थे.भारत सरकार ने इसकी जो सूची तैयार की है,जारी किये गये सूची में बिहार के 4597 लोग हैं, जिनमें गोपालगंज जिले के भी 88 लोग शामिल हैं. अब इन्हीं 88 लोगों की तलाश जिला प्रशासन के लिये चुनौती बन गयी है. प्रशासन ने अपने सिस्टम से इनकी तलाश तेज कर दी है. इन लोगों को ट्रैक किया जा रहा है. बताया जाता है कि जिले के ये ऐसे लोग हैं, जो निजामुद्दीन मरकज में कार्यक्रम के दौरान उसके आसपास एक से लेकर सात दिनों तक रहे हैं. इनमें कोई शहर का है, तो कोई बैकुंठपुर, हथुआ समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों का. रखा जाना है.

क्वारेंटिन या आइसोलेशन सेंटरजिले के इन सभी 88 लोगों को ट्रैक करना है. अगर वे मिल जाते हैं, तो इन्हें क्वारेंटिन या आइसोलेशन में रखना है. प्रशासन पता कर रहा है कि ये 88 लोग गोपालगंज पहुंचे कि नहीं. अगर पहुंचे हैं, तो इनकी तलाश कर क्वारेंटिन या आइसोलेशन सेंटर लाया जायेगा. इनके सैंपल लिये जायेंगे और कोरोना संक्रमण को लेकर इसकी जांच करायी जायेगी.जारी सूची का किया गया सत्यापन: एसपीपुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी किये गये सूची का सत्यापन किया गया. जिसके अनुसार स्पष्ट है कि वे लोग फिलहाल गोपालगंज में नहीं है. वैसे सूची के अनुरूप सभी संबंधित थानों के पुलिस अधिकारी नजर रख रहे है.

Next Article

Exit mobile version