फुलवरिया में तेली उत्थान समिति ने मनायी मकर संक्रांति, 51 पौधों का हुआ रोपण
फुलवरिया. बथुआ बाजार में तेली उत्थान समिति की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दही-चूड़ा व तिलकुट का भव्य आयोजन किया गया.
फुलवरिया. बथुआ बाजार में तेली उत्थान समिति की ओर से मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दही-चूड़ा व तिलकुट का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में तेली समाज के बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी शामिल हुए. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को तिलकुट खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित एवं राष्ट्रगान से की गयी. इसके बाद समाज के लोगों को दही-चूड़ा और तिलकुट परोसा गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सड़क किनारे 51 हरे पत्तेदार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया. तेली उत्थान समिति के सचिव मनोज गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन केवल भोज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने, आपसी भाईचारे को मजबूत करने और सामाजिक जागरूकता को नयी दिशा देने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि समय पर एक-दूसरे की भागीदारी निभाएं और समाज से कुरीतियों को समाप्त करें. वहीं प्रखंड अध्यक्ष परशुराम गुप्ता ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, डॉ बीएस. गुप्ता, संजय गुप्ता, मीडिया प्रभारी गोविंद गुप्ता, अरविंद गुप्ता, गौतम गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
