मीरगंज के सांईं मंदिर में महाप्रसाद का किया गया वितरण
हथुआ. मीरगंज नगर के सांईं मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार को महासंक्रांति को लेकर मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया.
हथुआ. मीरगंज नगर के सांईं मंदिर में महाप्रसाद का वितरण किया गया. गुरुवार को महासंक्रांति को लेकर मंदिर परिसर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. सुबह से ही सांईं भक्तों का तांता पूजा-अर्चना के लिए लगा रहा. दोपहर से देर रात तक महाप्रसाद का वितरण हुआ. इसमें हजारों लोगों ने लाइन में लग कर महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व राहगीरों ने भी अपनी भागीदारी दी. मंदिर के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने बताया कि 15 वर्षों से महाप्रसाद का वितरण मकर संक्रांति के दिन किया जाता है. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. मौके पर संस्था के सदस्य डाॅ फिरोज आलम, प्रशांत सिंह, धनंजय यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
