पूर्व के विवाद में दहीभाता बाजार में दो पक्ष भिड़े, आधा दर्जन से अधिक घायल

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 15, 2026 5:42 PM

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार में गुरुवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक युवक घायल हो गये. झगड़ा शांत कराने पहुंचे राजद के एक स्थानीय नेता भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार दहीभाता गांव निवासी सनी यादव और दहीभाता तकिया टोला निवासी आसिफ अली के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह दहीभाता बाजार में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गयी और तीन चरणों में जमकर झड़प हुई. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे दहीभाता गांव निवासी राजद नेता व प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक यादव को गंभीर चोटें आयीं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार एवं दारोगा आनंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में भर्ती कराया. घायलों में अशोक यादव के अलावा आसिफ अली, आबिद सैफी, आजम अली, वारिस अली तथा नगर थाना क्षेत्र के इंदरवां गांव निवासी हुसैन मुराद शामिल हैं. इनमें अशोक यादव सहित दो की हालत चिंताजनक देख सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां से अशोक यादव को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक मामले में किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी. पुलिस दोनों पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए इलाके में लगातार गश्ती कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है