प्रोन्नति और स्थानांतरण नहीं मिलने से शिक्षक परेशान, सीएम से मिल मामला उठायेगा संघ
गोपालगंज. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षकों की समस्याओं का वर्षों बाद भी समाधान नहीं हो पाया है.
गोपालगंज. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ गोपालगंज ने शिक्षा विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षकों की समस्याओं का वर्षों बाद भी समाधान नहीं हो पाया है. संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने कहा कि सरकार और विभाग की लापरवाही व मनमानी के कारण शिक्षक मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार पंचायत/नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006, यथा संशोधित 2012 एवं 2020 में स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद शिक्षकों को न तो कालबद्ध प्रोन्नति, न स्नातक ग्रेड में उन्नयन और न ही मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का लाभ मिल रहा है. इसके साथ ही नियमावली में वर्णित ऐच्छिक एवं पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा भी लागू नहीं की गयी है. संघ का आरोप है कि अधिसूचना जारी कर नियम बनाये जाते हैं, लेकिन उन्हें धरातल पर लागू नहीं किया जाता. यह विभाग की दोहरी नीति को दर्शाता है. संघ ने इन मांगों को लेकर कई बार पत्राचार, धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपे, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. अंततः संघ ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री के गोपालगंज आगमन के दौरान उनसे मिलकर जिले के शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा और मांग पत्र सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
