कूड़ा फेंकने पर चले चाकू-तलवार, नौ घायल
सदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भरती... गोपालगंज : मांझा थाने के भवानीगंज गांव में खेत में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गये, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सदर अस्पताल में सभी घायलों को इलाज के लिए भरती कराया […]
सदर अस्पताल में घायलों को कराया गया भरती
गोपालगंज : मांझा थाने के भवानीगंज गांव में खेत में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गयी. झड़प में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गये, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. सदर अस्पताल में सभी घायलों को इलाज के लिए भरती कराया गया. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों का अलग-अलग बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
भगवानीगंज गांव के नुरैन मंसूरी ने आरोप लगाया है कि अमरुद्दीन मंसूरी समेत चार-पांच लोग दरवाजे पर पहुंचे. खेत में कूड़ा फेंकने की शिकायत कर गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर चाकू और तलवार से हमला कर इजहार अली, तौकीर आलम, पत्नी तौबुन नेशा को घायल कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष से अमरुद्दीन मंसूरी ने आरोप लगाया कि खेत में बार – बार कूड़ा – कचरा फेंक दिया जाता है.
विरोध करने पर मारपीट की गयी.
धारदार हथियार से हमला कर पत्नी शाहजहां खातून, पुत्री शहाना खातून, शमशाद अली, असगरी खातून को घायल कर दिया गया. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. उधर, पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्ष से अलग – अलग बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में पुलिस ने किसी भी पक्ष से आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है .
