बीडीसी की बैठक में छाया रहा राशन-केराेसिन का मुद्दा
विकास को लेकर रही गहमागहमी... थावे : बुधवार को प्रखंड सभागार में बीडीसी की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख मीना कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. औपचारिकता पूरी होने के बाद बैठक में राशन किरासन पर एक जूट होकर सभी सदस्यों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि जुलाई माह का राशन किरासन कहीं भी वितरण […]
विकास को लेकर रही गहमागहमी
थावे : बुधवार को प्रखंड सभागार में बीडीसी की पहली बैठक प्रखंड प्रमुख मीना कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. औपचारिकता पूरी होने के बाद बैठक में राशन किरासन पर एक जूट होकर सभी सदस्यों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि जुलाई माह का राशन किरासन कहीं भी वितरण नहीं किया गया है. इसके लिए सदस्यों ने डीलरों के साथ एमओ को भी दोषी बताया. एमएलसी प्रतिनिधि ओमप्रकाश राय ने धतिवना स्थित स्वास्थ्य केंद्र तथा किसुनपुर स्थित नवसृजित विद्यालय का मामला उठाया. वहीं फुलुगुनी पंचायत के मुखिया ने शौचालय निर्माण एवं नलकूप पर सवाल खड़ा किया.
एक स्वर से सभी सदस्यों ने थावे स्टैंड से स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर अवैद्य पानी गिराने एवं जलजमाव रोकने के लिए सीओ को कहा. इसके अलावा विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चायें होती रही. कई मामले में सदस्यों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया. बैठक में बीडीओ मीनु कुमारी, सीओ अनिल भूषण, चिकित्सा प्रभारी डॉ. एपी द्विवेद्वी सहित सभी मुखिया एवं बीडीसी उपस्थित थे.
