गांवों में लगाया गया चौपाल तटबंध का किया निरीक्षण

बैकुंठपुर : सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं का संकलन किया. इस दौरान श्री तिवारी ने सारण तटबंध का जहां निरीक्षण किया, वहीं आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने सोमवार को दियारे के प्यारेपुर से भ्रमण शुरू किया तथा बखरी सहित कई गांवों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:28 AM

बैकुंठपुर : सोमवार को स्थानीय भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने क्षेत्र की समस्याओं का संकलन किया. इस दौरान श्री तिवारी ने सारण तटबंध का जहां निरीक्षण किया, वहीं आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने सोमवार को दियारे के प्यारेपुर से भ्रमण शुरू किया तथा बखरी सहित कई गांवों में चौपाल लगाया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने विधायक को खाद्य सुरक्षा, सड़क, बिजली,

खरीफ फसल योजना, राशन-केरोसिन में धांधली सहित कई जनहित की समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अथक प्रयास करेंगे. भ्रमण के बाद विधायक ने कहा कि सारण तटबंध की स्थिति जर्जर है. यदि नदी का जल स्तर अधिक बढ़ा, तो खतरे की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि जनहित के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही

योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैं और बीच में इसकी लूट हो रही है. सरकार को चाहिए कि अपने मातहतों को दुरुस्त करें तथा लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि समस्याओं का संकलन कर वे राज्य सरकार से इसके लिए मांग उठायेंगे तथा संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करायी जायेगी. मंगलवार को तिवारी रामपुर पंचायत का दौरा करेंगे.

चौपाल में मंडल अध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, शैलेश सिंह, वीरेंद्र सहनी, प्रमोद गुप्ता, रविरंजन, निर्भय सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.