छठ घाटों का होगा रंगरोगन, की जायेगी सफाई
छठ घाटों का होगा रंगरोगन, की जायेगी सफाई थावे महोत्सव के अवसर पर सजाये जायेंगे शहर के मंदिरगोपालगंज. चैती छठ को लेकर नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ घाटों की सफाई की जायेगी तथा उसका रंगरोगन किया जायेगा. मुख्य पार्षद संजू देवी ने अर्घ देने के लिए शहर के सभी घाट, तालाब […]
छठ घाटों का होगा रंगरोगन, की जायेगी सफाई थावे महोत्सव के अवसर पर सजाये जायेंगे शहर के मंदिरगोपालगंज. चैती छठ को लेकर नगर पर्षद ने तैयारी शुरू कर दी है. छठ घाटों की सफाई की जायेगी तथा उसका रंगरोगन किया जायेगा. मुख्य पार्षद संजू देवी ने अर्घ देने के लिए शहर के सभी घाट, तालाब एवं नदी की सफाई करने का निर्देश सफाईकर्मियों को दिया है. इसके लिए सफाई जमादारों को तैनात किया गया है. चैती छठ के अवसर पर घाट के पास टेंट-शामियाना तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी. इसके लिए प्रतिदिन डेढ़ सौ से अधिक मजदूर लगाये जायेंगे, साथ ही थावे महोत्सव के अवसर पर शहर के सभी मंदिरों के आसपास सफाई करायी जायेगी तथा मंदिरों को आवश्यक ढंग से सजाया जायेगा. इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने कहा है कि छठ पर्व को लेकर सभी घाटों पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी तथा लाइट एवं अन्य सुविधा उपलब्ध रहेगी. थावे महोत्सव के अवसर पर शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जायेगा.
