दो लाख से बढ़ कर 24 लाख हो सकती है आइआइटी की फीस
दो लाख से बढ़ कर 24 लाख हो सकती है आइआइटी की फीस – मई में होने वाली बैठक में लिया जायेगा फैसला संवाददाता, पटनाइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अाइआइटी) की फीस में 12 गुनी बढ़ोतरी हो सकती है. इसको लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. इसका प्रस्ताव आइआइटी काउंसिल के पास जा चुका है. मई […]
दो लाख से बढ़ कर 24 लाख हो सकती है आइआइटी की फीस – मई में होने वाली बैठक में लिया जायेगा फैसला संवाददाता, पटनाइंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (अाइआइटी) की फीस में 12 गुनी बढ़ोतरी हो सकती है. इसको लेकर कई बैठकें हो चुकी हैं. इसका प्रस्ताव आइआइटी काउंसिल के पास जा चुका है. मई में होनेवाली बैठक में इस पर फैसला ले लिया जायेगा. अगर प्रस्ताव मंजूर हो गया, तो आइआइटी में बीटेक कोर्स की सालाना फीस छह लाख रुपये हो जायेगी यानी चार वर्षीय इस कोर्स (छह सेमेस्टर) के लिए 24 लाख रुपये फीस चुकानी होगी. अभी एक सेमेस्टर की फीस 25 हजार रुपये (सालाना 50 हजार) है यानी दो लाख रुपये फीस में चार साल की पढ़ाई पूरी हो जाती है. आइआइटी काउंसिल का मानना है कि इससे आइआइटी का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा है. सत्र 2016-17 से फीस बढ़ायी जानी है. देश भर में 18 आइआइटी हैं. आइआइटी पटना के निदेशक पुष्पक भट्टाचार्य ने बताया कि पिछले चार साल से आइआइटी की फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इस बार फीस बढ़ोतरी को लेकर हमारे पास कोई जानकारी नहीं आयी है. नया सेमेस्टर शुरू होने के समय कुछ पता चलेगा. – शिक्षक, कर्मचारी को वेतन मिलने में दिक्कतें आइआइटी काउंसिल के पास भेजे गये प्रस्ताव के अनुसार सालाना खर्च अधिक होने से आइआइटी में मिलने वाली सुविधाओं में कमी करना पड़ जायेगा. यहां तक की शिक्षकों और कर्मचारी के वेतन में भी दिक्कतें आ जायेगी. इसी वजह से फी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसी लिए बीटेक की सेमेस्टर फी तीन लाख रूपया प्रति सेमेस्टर करने का प्रस्ताव है. – दो सेमेस्टर में एक साल की पढ़ाई बीटेक की एक साल की पढ़ाई दो सेमेस्टर में पूरी होती है. छह महीने का एक सेमेस्टर होता है. इसलिए एक साल की फी 6 लाख रूपये होगी. फी बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाकर आइआइटी काउंसिल के पास है. अब अंतिम निर्णय काउंसिल लेगी. – आइआइटी के एक छात्र पर खर्च होता है लाखोंआइआइटी से बीटेक करने वाले एक छात्र की चार साल की पढ़ाई पर लगभग लाखों रूपये खर्च होते है. यह खर्च लैब्, लाइब्रेरी, इंटरनेट, वाई फाई के इस्तेमाल, हॉस्टल में रहने और मेस में खाने की सुविधा के है. बड़े पैमाने पर स्कॉलरशिप भी दी जाती है. एक रिसर्च स्कॉलर को साल में 36 हजार रूपये स्कॉलरशिप मिलती है. इन सारे खर्च को पूरा करने के लिए आइआइटी प्रशासन फी बढ़ोतरी करने की सोच रही है.
