पीआरएस शुरू करने के लिए टेस्टिंग

गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के सिधवलिया तथा रतनसराय स्टेशनों पर पीआरएस शुरू करने के लिए शनिवार को टेस्टिंग की गयी. इसकी जानकारी डीसीआइ गणेश यादव ने दी. विदित हो कि बंद पड़े पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा) को पुन: शुरू करने का निर्देश जीएम ने पूर्व में ही आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 3:47 AM

गोपालगंज : थावे-मशरक रेल खंड के सिधवलिया तथा रतनसराय स्टेशनों पर पीआरएस शुरू करने के लिए शनिवार को टेस्टिंग की गयी. इसकी जानकारी डीसीआइ गणेश यादव ने दी. विदित हो कि बंद पड़े पीआरएस (कंप्यूटरीकृत आरक्षण सेवा) को पुन: शुरू करने का निर्देश जीएम ने पूर्व में ही आमान परिवर्तन कार्य के निरीक्षण के दौरान दे दिया है. दोनों पीआरएस उक्त खंड के हो रहे आमान परिवर्तन को लेकर बंद है.