एसएसआइ मामले में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
एसएसआइ मामले में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी गोपालगंज. विजयीपुर थाने के एएसआइ शिशुपाल सिंह पर हुए हमले के मामले में दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस जांच के नाम पर अपना पल्ला तो झाड़ रही है, लेकिन एएसआइ पर हमला क्यों हुआ यह सामने आना अभी […]
एसएसआइ मामले में दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी गोपालगंज. विजयीपुर थाने के एएसआइ शिशुपाल सिंह पर हुए हमले के मामले में दो सप्ताह बाद भी पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस जांच के नाम पर अपना पल्ला तो झाड़ रही है, लेकिन एएसआइ पर हमला क्यों हुआ यह सामने आना अभी बाकी है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर पुलिस पर हुए हमले की जांच और प्राथमिकी में इतनी देरी हुई, तो आम लोगों का भला क्या होता होगा. पूछे जाने पर थानेदार का बस एक ही जवाब आ रहा है कि जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बता दें कि दो सप्ताह पूर्व विजयीपुर थाने के एएसआइ शिशुपाल सिंह एक चौकीदार के साथ विजयीपुर थाने के बिजलीचक बेलवां गांव में स्थित ईंट भठ्ठे की चिमनी पर शाम के वक्त गये थे, जहां कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ था, जिसमें उनकी पिटाई कर सर्विस रिवॉल्वर छीन ली गयी थी. बाद में पुलिस के दवाब के बाद हमलावरों ने एएसआइ की रिवॉल्वर को फेंक दिया था. घायल एएसआइ का इलाज विजयीपुर पीएचसी में कराया गया. इधर, पुलिस किस बिंदु पर इतनी लंबी जांच कर रही है कि पिछले दो सप्ताह में उनकी जांच भी पूरी नहीं हुई. इस मामले में थाने के एएसआइ ने गलती की या फिर चिमनी पर मौजूद शराबियों की गलती थी. इसका खुलासा पुलिस आज तक नहीं कर पायी. हालांकि दो दिन पहले उसी चिमनी से दो शराब के कारोबारी एवं दो अन्य की गिरफ्तारी की गयी. उस गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस उन चारों को उस मामले से अलग दिखा रही है. पुलिस की यह कार्रवाई पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
