अवधेश मंडल को थाने से छुड़ा ले गये सांसद व विधायक : पप्पू यादव
अवधेश मंडल को थाने से छुड़ा ले गये सांसद व विधायक : पप्पू यादवमंडल की तुरंत गिरफ्तारी हो,संतोष व बीमा पर हो मुकदमा संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि पूर्णिया में गिरफ्तार अवधेश मंडल को जदयू सांसद संतोष कुशवाहा व विधायक बीमा भारती […]
अवधेश मंडल को थाने से छुड़ा ले गये सांसद व विधायक : पप्पू यादवमंडल की तुरंत गिरफ्तारी हो,संतोष व बीमा पर हो मुकदमा संवाददाता,पटनाजन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरोप लगाया है कि पूर्णिया में गिरफ्तार अवधेश मंडल को जदयू सांसद संतोष कुशवाहा व विधायक बीमा भारती ने थाने में घुसकर जबरन छुड़ाया है. सांसद-विधायक का यह दुस्साहस बताने को काफी है कि बिहार में कानून का कोई भी मान नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को गवाही न देने के लिए धमकी देकर लौटने के दौरान रास्ते में गिरफ्तार किया गया था. श्री यादव ने कहा कि पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक बीमा भारती को अवधेश मंडल की गिरफ्तारी की बात नागवार गुजरी. पहले तो फोन पर छोड़ने को धमकाया गया. जब ऐसे नहीं छोड़ा गया, तो दोनों अपनी गाडि़यों में सवार होकर थाने पर हमला बोलने को पहुंच गये. वहां से जबरन अवधेश मंडल को छुड़ाया लिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कानून के शासन की बात करते हैं, तो सबसे पहले अपने सांसद संतोष कुशवाहा और विधायक बीमा भारती के खिलाफ मुकदमा कराये. सिर्फ थानेदार को सस्पेंड करने से काम नहीं चलने वाला है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से ऐसे मामलों में कोई उम्मीद नहीं रखा जा सकता. नीतीश कुमार की चुप्पी न टूटने का मतलब होगा कि सरकार अपराध को संरक्षित कर रही है और उनके सांसद ही कानून का राज मानने को तैयार नहीं हैं.
