हथुआ में वाहन चेकिंग से हड़कंप

हथुआ में वाहन चेकिंग से हड़कंप हथुआ. स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग, बरी देवरिया, मिर्जापुर आदि मार्गों पर चलाया गया. चेकिंग अभियान हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत कि नेतृत्व में चलाया गया. वाहन मालिकों से विभिन्न कागजातों की मांग की गयी. वाहन चेकिंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 6:22 PM

हथुआ में वाहन चेकिंग से हड़कंप हथुआ. स्थानीय पुलिस ने विभिन्न मार्गों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान हथुआ-मीरगंज मुख्य मार्ग, बरी देवरिया, मिर्जापुर आदि मार्गों पर चलाया गया. चेकिंग अभियान हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत कि नेतृत्व में चलाया गया. वाहन मालिकों से विभिन्न कागजातों की मांग की गयी. वाहन चेकिंग से अवैध वाहन चालकों में हड़कंप है.