दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल

दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल उचकागांव. स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कांड संख्या 185/15 के मामले में छोटकी पिपराही गांव से अबुल हसन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कांड संख्या 8/16 में इटवां गांव में छापेमारी कर रीयाजुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:47 PM

दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे गये जेल उचकागांव. स्थानीय थाने की पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कांड संख्या 185/15 के मामले में छोटकी पिपराही गांव से अबुल हसन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, कांड संख्या 8/16 में इटवां गांव में छापेमारी कर रीयाजुल अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.