सड़क दुर्घटना में छात्र जख्मी

सड़क दुर्घटना में छात्र जख्मी हथुआ. कटेया थाने के इजड़ा गांव के त्रिलोकी नाथ यादव का 16 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. इंपीरियल पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग का उक्त छात्र घर से बाइक पर सवार होकर स्कूल आ रहा था. इसी दौरान हथुआ-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर मछागर लछिराम गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 6:32 PM

सड़क दुर्घटना में छात्र जख्मी हथुआ. कटेया थाने के इजड़ा गांव के त्रिलोकी नाथ यादव का 16 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. इंपीरियल पब्लिक स्कूल के नवम वर्ग का उक्त छात्र घर से बाइक पर सवार होकर स्कूल आ रहा था. इसी दौरान हथुआ-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर मछागर लछिराम गांव के समीप अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दी. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया.