बाइपास सड़क जर्जर, लोग परेशान

बाइपास सड़क जर्जर, लोग परेशान क टेया. कटेया नगर की बाइपास सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही में बड़ी कठिनाई हो रही है. हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कटेया-पकहा मुख्य मार्ग से कटेया-भोरे मार्ग को जोड़नेवाला यह बाइपास कटेया नगर का इकलौता है. इसी सड़क से होकर यूपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 6:38 PM

बाइपास सड़क जर्जर, लोग परेशान क टेया. कटेया नगर की बाइपास सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही में बड़ी कठिनाई हो रही है. हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कटेया-पकहा मुख्य मार्ग से कटेया-भोरे मार्ग को जोड़नेवाला यह बाइपास कटेया नगर का इकलौता है. इसी सड़क से होकर यूपी आने-जाने वाली गाड़ियां गुजरती हैं और कटेया नगर को बड़ी गाड़ियों के प्रवेश से मुक्ति मिलती है. लेकिन, उसके जर्जर हो जाने के कारण कटेया नगर पर वाहनों का बोझ बढ़ता जा रहा है.