कोलकाता से कमा कर लौट रहे दंपती से लूटपाट
कोलकाता से कमा कर लौट रहे दंपती से लूटपाट शहर के बस स्टैंड की घटना संवाददाता, गोपालगंज कोलकाता से कमा कर घर लौट रहे दंपती के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. नगर थाने के बस स्टैंड के पास बुधवार को तड़के घटना को अंजाम दिया गया. दंपती ने नगर थाने में मामले की शिकायत की. […]
कोलकाता से कमा कर लौट रहे दंपती से लूटपाट शहर के बस स्टैंड की घटना संवाददाता, गोपालगंज कोलकाता से कमा कर घर लौट रहे दंपती के साथ बदमाशों ने लूटपाट की. नगर थाने के बस स्टैंड के पास बुधवार को तड़के घटना को अंजाम दिया गया. दंपती ने नगर थाने में मामले की शिकायत की. जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के निवासी भानू हरिजन कोलकाता में काम करते हैं. कंपनी से रिटायर होने के बाद पेंशन का पैसा लेकर पत्नी के साथ घर लौट रहे थे. बस स्टैंड के पास वाहन से उतरते ही बाइक सवार दो युवक पीछा करने लगे. आंबेडकर भवन के पास बदमाशों ने बुजुर्गों पर हमला कर 12 हजार रुपये सहित पासबुक और बैग लूट लिये. घटना के बाद सड़क पर रोते-बिलखते दंपती को समाजसेवी पप्पू शाही ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचाया. पीड़ित ने बताया कि बैग में पासबुक, पैसा और कई कीमती सामान था. लूटपाट करने के बाद कुहरे का लाभ उठा बाइक से दोनों भाग निकले. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस को अगर लिखित शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
