पर्यावरण जन जागरण सम्मान में नेन्सी अव्वल

पर्यावरण जन जागरण सम्मान में नेन्सी अव्वल लायंस क्लब ने आयोजित की पर्यावरण जन जागरण प्रतियोगिताफोटो नं-13गोपालगंज. जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले लायंस क्लब, गोपालगंज द्वारा सोमवार को पर्यावरण जन जागरण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएवी बालिका विद्यालय में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में डीएवी उच्च विद्यालय, डीएवी बालिका विद्यालय तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

पर्यावरण जन जागरण सम्मान में नेन्सी अव्वल लायंस क्लब ने आयोजित की पर्यावरण जन जागरण प्रतियोगिताफोटो नं-13गोपालगंज. जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले लायंस क्लब, गोपालगंज द्वारा सोमवार को पर्यावरण जन जागरण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएवी बालिका विद्यालय में आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में डीएवी उच्च विद्यालय, डीएवी बालिका विद्यालय तथा डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण विषयों पर अपनी-अपनी बात रखी. वहीं, लायंस क्लब के डॉ शमीम परवेज, रेखा गुप्ता, डॉ आर तबस्सुम, राजेश शर्मा, हेमंत पाठक, संजीव कुमार ‘पिंकी’ राजेश प्रसाद तथा राजेश गुप्ता ने पर्यावरण पर अपने -अपने विचार व्यक्त किये. इसके बाद प्रतियोगिता का निर्णय सुनाया गया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाली डॉ नंदी ग्रेस इंगलिश स्कूल की नेन्सी को प्रथम, शगुन सिंह को द्वितीय तथा तनिश शर्मा को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका लायंस क्लब के परमात्मा सिंह, डॉ जीएम झा तथा शशि बी गुप्ता ने निभायी. वहीं, मंच संचालन की बागडोर लायंस डॉ एलोरा नंदी ने संभाली.