58 नगर पंचायत के पुरुष वार्ड पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप
58 नगर पंचायत के पुरुष वार्ड पार्षदों को मिलेगा लैपटाॅपविभाग ने स्वीकृत की चार करोड़ 29 लाख की राशि संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य की 58 नगर पंचायतों के पुरुष वार्ड पार्षदों को विभिन्न योजनाओं की माॅनीटरिंग और दस्तावेजों के रखरखाव के लिए एक-एक लैपटाप, आइपैड या टैबलेट देने की अनुमति दे दी […]
58 नगर पंचायत के पुरुष वार्ड पार्षदों को मिलेगा लैपटाॅपविभाग ने स्वीकृत की चार करोड़ 29 लाख की राशि संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य की 58 नगर पंचायतों के पुरुष वार्ड पार्षदों को विभिन्न योजनाओं की माॅनीटरिंग और दस्तावेजों के रखरखाव के लिए एक-एक लैपटाप, आइपैड या टैबलेट देने की अनुमति दे दी है. इस आशय का निर्देश सभी 58 नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारियों को भेजा गया है. नगर विकास विभाग के विशेष सचिव जय प्रकाश मंडल ने बताया कि इसी वित्तीय वर्ष में राज्य के 58 निकायों में पुरुष वार्ड पार्षदों को लैपटाप देने की स्वीकृति दी गयी है. अभी तक राज्य के सभी नगर निकायों के महिला व पुरुष वार्ड पार्षदों को लैपटाॅप दिया जा चुका है. शेष रह गये पुरुष वार्ड पार्षदों को अब यह उपकरण दिया जाने के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. एक लैपटाॅप या टैबलेट के लिए 30 हजार की राशि स्वीकृत की गयी है. इसके लिए चार करोड़ 29 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. जिन नगर पंचायतों में लैपटाॅप दिया जायेगा, उनमें फतुहा, मनेर, बख्तियारपुर, विक्रम, बिहियां, जगदीशपुर, कोईलवर, नोखा, कोचस, सिलाव, राजगीर, बोधगया, नवीनगर, दाउदनगर, वारसलीगंज, हिसुआ, नवगछिया, बांका, मोतीपुर, कांटी, साहेबगंज, महुआ, महनार, शिवहर, चकिया, सुगौली, ढ़ाका, अरेराज, केसरिया, पकड़ीदयाल, मेहसी, चनपटिया, रामनगर, जयनगर, झंझारपुर, रोसड़ा, हवेली खड़गपुर, बड़हिया, गोगरी, जमालपुर, बखरी, तेघड़ा, बलिया, सोनपुर, दिघवारा, मढौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, महाराजगंज, मैरवा, निर्मली, मुरलीगंज, सिमरी बख्तियारपुर, कसबा, बनमनखी, जोगबनी, ठाकुरगंज और मनिगाछी शामिल हैं.
