यज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा

यज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा फोटो 11भोरे. विजयीपुर प्रखंड के भदसी जंगल में बाबा बालक दास की पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले महायज्ञ को सफल बनाने के लिए रविवार को हिंदू संगठनों ने एक शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा भदसी वन से होकर मुशहरी बाजार, भोरे, सिसई होती हुई पुन: भदसी वन में जाकर समाप्त हो गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

यज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा फोटो 11भोरे. विजयीपुर प्रखंड के भदसी जंगल में बाबा बालक दास की पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले महायज्ञ को सफल बनाने के लिए रविवार को हिंदू संगठनों ने एक शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा भदसी वन से होकर मुशहरी बाजार, भोरे, सिसई होती हुई पुन: भदसी वन में जाकर समाप्त हो गयी. इस शोभायात्रा में हजारों बाइकों पर सवार भक्तों के जयश्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. शोभायात्रा को सफल बनाने में श्याम शरण जी महाराज, पारसमणि तिवारी, बजरंग दल के मुकुल दूबे, मारकंडे तिवारी, भोला तिवारी, शेखर तिवारी आदि शामिल थे.