एमडीएम के लिए छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा

एमडीएम के लिए छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा राशि के अभाव में दो दिनों से बंद है एमडीएमछात्रों ने दी एमडीएम कार्यालय घेरने की चेतावनीफोटो- 21 – एमडीएम के लिए हंगामा करते छात्र थावे. रामचंद्रपुर स्थित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनने पर छात्रों ने दूसरे दिन भी हंगामा किया. पढ़ाई को छोड़ कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 7:04 PM

एमडीएम के लिए छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा राशि के अभाव में दो दिनों से बंद है एमडीएमछात्रों ने दी एमडीएम कार्यालय घेरने की चेतावनीफोटो- 21 – एमडीएम के लिए हंगामा करते छात्र थावे. रामचंद्रपुर स्थित मध्य विद्यालय में एमडीएम नहीं बनने पर छात्रों ने दूसरे दिन भी हंगामा किया. पढ़ाई को छोड़ कर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण शिक्षक और हेडमास्टर सांसत में पड़ गये. छात्रों से चेतावनी दी कि दो दिनों के अंदर एमडीएम बनना शुरू नहीं हुआ, तो जिला एमडीएम कार्यालय का घेराव कर हंगामा करेंगे. छात्रों का आरोप था कि जान-बूझ कर एमडीएम नहीं बनाया जा रहा है. हेडमास्टर संजीव शंकर प्रसाद ने बताया कि एमडीएम की राशि समाप्त हो चुकी है. जिला एमडीएम से राशि का आवंटन नहीं होने के कारण एमडीएम बंद है. इस संबंध में एमडीएम प्रभारी (डीपीओ)अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि स्कूल में राशि नहीं होने की जानकारी नहीं थी. अगर ऐसा है, तो तत्काल राशि भेजी जायेगी.