नववर्ष के स्वागत के लिए फूलों से पटा शहर

नववर्ष के स्वागत के लिए फूलों से पटा शहर फूल की पौधा देकर युवा मनायेंगे नववर्षनर्सरी की तरफ से भी की गयी नव वर्ष की तैयारीफोटो – 18 ओल्डसंवाददाता, गोपालगंजनववर्ष के स्वागत के लिए शहर में हर तरह के फूल बिक्री के लिए आ गये हैं. इस वर्ष नर्सरी की तरफ से भी पूरी तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 6:31 PM

नववर्ष के स्वागत के लिए फूलों से पटा शहर फूल की पौधा देकर युवा मनायेंगे नववर्षनर्सरी की तरफ से भी की गयी नव वर्ष की तैयारीफोटो – 18 ओल्डसंवाददाता, गोपालगंजनववर्ष के स्वागत के लिए शहर में हर तरह के फूल बिक्री के लिए आ गये हैं. इस वर्ष नर्सरी की तरफ से भी पूरी तैयारी की गयी है. बाजार में देशी से लेकर विदेशी फूलों दुकानें सज गयी हैं. गुलाब, चमेली, गेंदा, लाल गेंदा, बेली, रजनीगंधा, रात की रानी जैसे फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. पूजा नर्सरी की तरफ से भी शहर में दुकान खोली गयी है. रूद्राक्ष सबसे आकर्षण का केंद्र है. कोलकाता फूल भंडार के हरिकिशोर मांझी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर युवओं में पिछले कुछ वर्षों से चलन है कि एक दूसरे को फूल देकर उनके जीवन के उज्जवल होने की कामना की जाती है. गिफ्ट में मिले फूल को लोग अपने घर, छत, दरवाजे पर लगाते हैं, जो हर पल नवसमृद्धि का एहसास कराता है.