गले काट सकते हैं पर क्रिकेट नहीं खेल सकते: मीसा

गले काट सकते हैं पर क्रिकेट नहीं खेल सकते: मीसापटना. राजद नेत्री डा मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर चुटकी ली है. ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि गले काट सकते हैं, गले मिल सकते हैं, साड़ी और शॉल अदल बदल कर सकते हैं, पर क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:54 PM

गले काट सकते हैं पर क्रिकेट नहीं खेल सकते: मीसापटना. राजद नेत्री डा मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा पर चुटकी ली है. ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि गले काट सकते हैं, गले मिल सकते हैं, साड़ी और शॉल अदल बदल कर सकते हैं, पर क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सवा सौ करोड़ भारतीयों को अंधेरे में रखकर चाेरी छिपे पाक पहुंच गये. कभी सिर काट लाने की बात वो करते थे. आज वे बिरयानी नोश फरमायेंगे.