पेड़ को लेकर हुई मारपीट

गोपालगंज. तूफान में गिरे पेड़ को लेर मारपीट में कई लोग घायल हुए है. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायलों में पिता पत्नी पुत्री एवं दो अन्य लोग बताते गये हैं. थावे थाना के वंृदावन गांव के नसरे आलम के भाई को गांव के ही कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2013 8:52 PM

गोपालगंज. तूफान में गिरे पेड़ को लेर मारपीट में कई लोग घायल हुए है. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. घायलों में पिता पत्नी पुत्री एवं दो अन्य लोग बताते गये हैं. थावे थाना के वंृदावन गांव के नसरे आलम के भाई को गांव के ही कुछ लोग मारपीट रहे थे कि नसरे आलम 35 उसे बचाने के लिए गये तो हमलावरों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया .बचाये गये नसरे आलम की पुत्री सब्बु खातून 17 वर्ष पत्नी हसीन बेगम सहित दो अन्य को घायल कर दिया . हमलावरों मे उनके ही गांव के जफर अली सहित सात अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हे. महम्मदपुर थाने के मनोज यादव एवं सुरेश यादव के बीच जमीन को लेकर मारपीट में दो लोग घायल हुए है.