स्वास्थ्य प्रबंधक ने की गांधीगिरी
स्वास्थ्य प्रबंधक ने की गांधीगिरी अस्पताल परिसर की सफाई कर पेश की मिसाल फोटो न. 18- पुरानासुरेश कुमार राय, भोरे एक तरफ पूरा भारत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में लगा है, वहीं अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण परिसर में सफाई के लिए नियुक्त कर्मियों की निष्क्रियता काफी परेशान करनेवाली है. जब लगातार कई दिनों तक सफाईकर्मी […]
स्वास्थ्य प्रबंधक ने की गांधीगिरी अस्पताल परिसर की सफाई कर पेश की मिसाल फोटो न. 18- पुरानासुरेश कुमार राय, भोरे एक तरफ पूरा भारत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में लगा है, वहीं अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण परिसर में सफाई के लिए नियुक्त कर्मियों की निष्क्रियता काफी परेशान करनेवाली है. जब लगातार कई दिनों तक सफाईकर्मी ने अपने कर्तव्य का निर्वहन नहीं किया, तो स्वयं स्वास्थ्य प्रबंधक ने अस्पताल परिसर को चकाचक करने का जिम्मा उठा लिया. बिना किसी हिचकिचाहट के सबके सामने प्रबंधन ने फर्श पर पोछा लगा कर एक तरफ संबंधित कर्मियों के मुंह पर तमाचा मारा, तो दूसरी तरफ एक मिसाल भी पेश की. प्रबंधक का यह प्रयास भोरे में चर्चा का विषय बना हुआ है. भोरे स्थित रेफरल अस्पताल अपनी साफ-सफाई को लेकर पहले से ही बदनाम रहा है. कर्मचारियों की मनमानी के सामने वरीय अधिकारियों का कुछ चलता नहीं. इसका ताजा नमूना भोरे रेफरल अस्पताल में उस समय देखने को मिला, जब मंगलवार को स्वास्थ्य प्रबंधक मो कामरान हसन कर्मियों की मनमानी से तंग आकर स्वयं पोछा लगाने लगे.
