कार्यपालक सहायकों के नियोजन को मिली हरी झंडी

कार्यपालक सहायकों के नियोजन को मिली हरी झंडी कार्यपालक सहायकों के नियोजन को हरी झंडी मिल गयी है. डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसमें दस कार्यपालक सहायकों के नियोजन पर निर्णय लिया गया. स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न कार्यालयों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 6:24 PM

कार्यपालक सहायकों के नियोजन को मिली हरी झंडी कार्यपालक सहायकों के नियोजन को हरी झंडी मिल गयी है. डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसमें दस कार्यपालक सहायकों के नियोजन पर निर्णय लिया गया. स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न कार्यालयों से दस कार्यपालक सहायकों का पद रिक्त हैं. इसके लिए नियोजन किया जाना है. इनमें बिजली विभाग के चार, जिला आपूर्ति शाखा के एक, मीरगंज नगर पंचायत के एक, जिला योजना शाखा के एक, कटेया नगर पंचायत के एक और गोपालगंज नगर पंचायत के दो पदों पर चयन को लेकर मंथन किया गया. इन सभी कार्यपालक सहायकों के नियोजन को लेकर पूर्व से बने पैनल से दस कार्यपालक सहायकों के नियोजन को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता विभागीय जांच हेमंत नाथ देव सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.